*Ranchi News: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर उच्चस्तरीय समिति का किया गया गठन*
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव और बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद के प्रयास से एनटीपीसी एवं त्रिवेणी कंपनी द्वारा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर गठित उच्चस्तरीय समिति में पार्टी विधायक अम्बा प्रसाद, जिले के उपायुक्त और एनटीपीसी के अधिकारी को शामिल किया गया है।
Also Read*Godda News:एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं*
उन्होंने कहा कि यह उच्चस्तरीय समिति 20 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।कल दिनांक 21 जुलाई को मुख्य सचिव के निर्देश पर सचिव के.के.सोन की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी जिसमें बड़कागांव में रैयतों की समस्या, रोजगार,वन पट्टा दिये जाने,विस्थापन का मुआवजा दिये जाने को लेकर एक उच्चस्तरीय कमिटी गठित की गई जो पूरे मामले की समीक्षा करते हुए न्याय पूर्वक फैसले लेगी।
प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष डा रामेश्वर उराँव ने कहा कि 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून लाया गया, जो किसानों, भूमिहीनों,आदिवासियों और दलितों के हित में यह विधेयक आजीविका गंवाने वालों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की जब तक व्यवस्था नहीं की जाएगी, उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएग। भूमि के बदले आवास और रोजगार के प्रावधान रखे गये हैं।
Also Read*Godda News:भगैया हाट में खुलेआम उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*
यह कानून विस्थापितों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। यह एक ऐसा विधेयक है,जिसमें भूःस्वामी को शोषण से बचाने का पूरा प्रयास किया गया है और उसके अधिकारों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है।इसके बावजूद लगातार बड़कागांव के लोग विस्थापन और शोसन का दंश झेल रहे हैं।
Also read*Godda News:पुत्र ने ली पिता की जान, हत्यारा बेटा गिरफ्तार*
स्थानीय विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी ने पांच वर्षाे में सिर्फ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का काम किया है, 8000 लोग विस्थापित हुए, लेकिन पांच प्रतिशत को ही रोजगार मिल पाया, अधिकांश लोगों को न तो नौकरी मिली और ही मुआवजा मिला, इसके खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलनरत है, पार्टी विधायक अम्बा प्रसाद की मां और पिता दोनों को आंदोलन के क्रम में जेल जाना पड़ा। डा राजेश गुप्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों ने फैसला लिया है कि जब तक लोगों को समुचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, एक इंच भी विस्थापितों की जमीन एनटीपीसी या त्रिवेणी नहीं लेने दी जाएगी।
Also read*Godda News:आसमानी बिजली ने ली तीन मवेशी की जान*