*Godda News:-डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण*

डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण

गोड्डा
रविवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार द्वारा गोड्डा प्रखंड के सुंडमारा पंचायत अंतर्गत ग्राम पिपरजोरिया एवं नंदू पहाड़ी में मनरेगा के तहत चल रहे टीसीबी योजना का निरीक्षण एवं नए योजना हेतु प्रस्तावित स्थल भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा अशोक कुमार चोपड़ा भी मौजूद थे।

Also Read*Godda News:धमनी बाजार को बनाया गया कंटेनमेंट जोन – 70 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल*

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने चल रहे टीसीबी योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत चल रहे कार्य तथा शौचालय निर्माण की योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु जो गड्ढे किए गए हैं उसकी पीठ भराई का कार्य किया जा रहा है। पीठ भराई के तुरंत पश्चात पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश प्रखंड के सभी अधिकारियों व रोजगार सेवकों को दिया।

Also Read*Godda News:डीडीसी ने की बसंतराय में मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा – 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया*

 

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने लेमन ग्रास की खेती, जो कि एक जगह पर 22 एकड़ में तथा एक जगह करीब 70 एकड़ में चल रही है, का भी निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने इस दौरान निर्देश दिया कि लेमन ग्रास की खेती के चारों तरफ टीसीबी की योजना चले जिससे वहां पर पानी की मात्रा हो। उप विकास आयुक्त ने योजना से जुड़े मजदूरों को टीसीबी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होने जल संरक्षण के महत्व को बताया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल स्त्रोतों को संरक्षित करना और बरसात के पानी को ज्यादा से ज्यादा रोकने को लेकर ढलाऊ क्षेत्र में टीसीबी योजना चलाई जा रही है।

Also Read*Godda News:डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण*

इससे गांवों की जमीन का जल स्तर उपर होगा और लोगों को जल समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया, डीआरडीए से गौतम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

*15वे वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया-*
उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ने 15वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया। ओडीएफ प्लस की जानकारी, कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण की जानकारी, सोक पिट निर्माण की जानकारी, वर्षा जल संचय से संबंधित कार्य करने, सभी स्कूलों में हैंडवाश यूनिट लगाने का निर्देश, ठोस एवं कचरा प्रबंधन के निस्तारण कैसे करें की जानकारी एवं नलोब प्रोग्रेस पर चर्चा किया गया।

Also Read*Godda News:महागामा में दूसरे दिन भी तेज रफ्तार ने ली एक की जान – जानलेवा सिद्ध होती जा रही है बिहार को जोड़ने वाली मोहनपुर- दिग्घी सड़क*

बिरसा हरित ग्राम योजना:
कोरोना महामारी संकट काल में गोड्डा जिले के ग्रामीण श्रमिकों के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाने व देखभाल करने संबंधी रोजगार मिलेगा। इसमें बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उनके भी रोजगार उपलब्ध हो सके। इस योजना के जरिए सरकार सड़क किनारे, सरकारी भूमि, व्यक्तिगत या गैरमजरूआ भूमि पर फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करेगी।

Also Read*Godda News:ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत*

इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी। अगले 5 साल तक पौधों को सुरक्षित रखने के लिए सहयोग मिलेगा उन्हें पौधों का पट्टा दिया जाएगा जिससे फलों से आमदनी कर सकें। पौधारोपण के करीब 3 साल बाद प्रत्येक परिवार को 50000 की वार्षिक आमदनी होगी साथ ही फलों की उत्पादकता बढ़ाने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण व उसके बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।

Also Read-*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कगबंद*

 

समाचार आजतक: https://www.youtube.com/channel/UCCREyuBlpYGcmSbGF_mVevA?view_as=subscriber *आप हमारे सभी सब्सक्राइबर बंधुओं से निवेदन है कि हमारे  सभी तरह के लेटेस्ट वीडियो न्यूज़ को पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें* *यूट्यूब को सब्सक्राइब करने के लिए ऊपर दिए लिंक को दबाए*🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?