*Godda News:कोरोना के पांच और संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या हुई 24 – आज ठाकुरगंगटी प्रखंड में 4 एवं मेहरमा में एक संक्रमित की हुई पुष्टि*
कोरोना के पांच और संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या हुई 24
– आज ठाकुरगंगटी प्रखंड में 4 एवं मेहरमा में एक संक्रमित की हुई पुष्टि
– ठाकुरगंगटी के स्वास्थ्य विभाग एवं मेहरमा के प्रखंड कार्यालय में कोरोना ने मचाया हड़कंप
– जिले के 9 में से 8 प्रखंडों में कोरोना की हो चुकी है घुसपैठ
अभय पलिवार / विजय कुमार की रिपोर्ट
गोड्डा।
अदृश्य जानलेवा वायरस कोरोना इस जिले में तेजी से पांव पसारता जा रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के 5 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें चार ठाकुरगंगटी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग एवं एक मेहरमा प्रखंड कार्यालय से संबंधित बताया जा रहा है।
ठाकुरगंगटी प्रखंड के चारों संक्रमित मरीज स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बताए जा रहे हैं, जिसमें एक चिकित्सक भी शामिल है। संक्रमित चिकित्सक का आवास महागामा में बताया जा रहा है। वहीं मेहरमा का संक्रमित मरीज प्रखंड कार्यालय का कर्मी बताया जा रहा है, जिसका घर भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती प्रखंड है।
Also Read-*Godda News:डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण*
इस तरह यह जानलेवा वायरस जिले के 9 में से आठ प्रखंडों में घुसपैठ कर चुका है। अब जिले का एकमात्र बोआरीजोर प्रखंड कोरोना वायरस से अछूता रह गया है। इस अदृश्य जानलेवा वायरस ने जिला के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित पोड़ैयाहाट प्रखंड में शुरुआती दस्तक दी थी।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि*
रविवार को 5 संक्रमित मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यह वायरस जिले के उत्तरी अंतर प्रांतीय सीमा क्षेत्र तक अपना पांव पसार चुका है।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे 19 जुलाई को 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।
Also Read-*Godda News:आउटडोर सेवा बंद, सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू*
सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से प्राप्त हुई है एवं अन्य 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट गोड्डा स्थित सदर अस्पताल में ट्रुनेट जांच में पाई गई है
बताते चलें कि गोड्डा जिले में अब तक 44 मरीज कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए हैं , जिसमें 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Also Read-*Godda News:कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या*
वर्तमान समय में जिले में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय हैं।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले।
Also Read-*Godda News:थाना दिवस पर भूमि संबंधी समस्याओं का किया गया निपटारा*