*Godda News:बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, घट रही सतर्कता*
बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, घट रही सतर्कता
– जानलेवा अदृश्य कोरोना वायरस के क्रूर पंजे में फंसता जा रहा है जिला
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
अदृश्य जानलेवा वायरस कोरोना इस जिला में भी कहर मचाने लगा है। जिले में दो लोगों को मौत के आगोश में सुला चुका कोरोना अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । जिले के 9 में से 5 प्रखंडों में यह अदृश्य वायरस दस्तक दे चुका है।
एक दिन पूर्व तक अछूता रहे पथरगामा प्रखंड में भी यह वायरस घुसपैठ कर चुका है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में सर्वाधिक गंभीर स्थिति जिला मुख्यालय की बनती जा रही है।
Also Read-*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद*
वहीं मृतकों के मामले में सर्वाधिक डेंजर जोन महागामा बन गया है। कोरोना के क्रूर पंजे में फंस मौत के मुंह में समाने वाले दोनों मामले महागामा प्रखंड से संबंधित हैं।
जिला मुख्यालय के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले कोरोना वायरस के कहर से दहशतजदा हैं।
प्रभावित मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में तीन कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैंक 5 दिनों से सील है। एहतियात के तौर पर अन्य बैंकों की शाखाओं में भी सावधानी बढ़ा दी गई है।
Also Read-*Godda News:सेवरोन फाउंडेशन के सदस्य द्वारा चिकनिया में वृक्षारोपण किया गया*
जिला में सबसे पहले पोड़ैयाहाट प्रखंड के लत्ता दीकवानी गांव में एक कोरोना संक्रमित पाया गया था। उस मरीज के ठीक होने के बाद करीब एक माह तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था।
हालांकि बहुतेरे लोगों का मानना है कि उस दौरान नया मामला इसलिए सामने नहीं आया क्योंकि जांच नाममात्र हो रही थी।
जब जांच का दायरा हल्का बढ़ाया गया तो जिला मुख्यालय के आसनबनी मोहल्ला एवं बसंतराय प्रखंड के बरन गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
हालांकि दोनों डीलर कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन इस बीच यह अदृश्य वायरस जिला मुख्यालय के अनेक मुहल्लों समेत जिला के आधा से अधिक प्रखंडों में अपना पर फैलाता जा रहा है। पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य महकमे में भी यह वायरस घुसपैठ का सबूत पेश कर चुका है। फिलवक्त हालात यह है कि चार-पांच दिनों से लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की रात जारी कोरोना बुलेटिन में भी इस जिले के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। झारखंड सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा बताता है कि इस जिले में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 22 है।
यह बात दीगर है कि जिला का स्वास्थ्य महकमा एवं जिला प्रशासन एक्टिव मामलों की संख्या 17 ही बता रहा है।
कोरोना का नया कंटेनमेंट जोन पथरगामा प्रखंड मुख्यालय भी बन गया है। शुक्रवार को पथरगामा के कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग की गई। प्रखंड मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को भी दो दिन के लिए यह कह कर सील कर दिया गया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज बैंक शाखा के नजदीक ही पाया गया है।
इसलिए सैनिटाइजेशन कार्य के लिए बैंक शाखा को दो दिन के लिए सीन किया जा रहा है।
विडंबना यह है कि एक ओर जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों की सतर्कता घटती जा रही है।
इस बात का संकेत जिला मुख्यालय में लॉकडाउन के बावजूद लोगों की बढ़ती भीड़ दे रही है । कम से कम 30 से 40 फ़ीसदी लोग बगैर मास्क लगाए घूमते देखे जा रहे हैं।