*Godda News:महज 25 दिन में नाबालिग गैंगरेप एवं हत्या के अभियुक्तों को मृत्यु दंड की सजा दिलाने का कीर्तिमान एसपी रमेश के नाम*
महज 25 दिन में नाबालिग गैंगरेप एवं हत्या के अभियुक्तों को मृत्यु दंड की सजा दिलाने का कीर्तिमान एसपी रमेश के नाम
– एसपी रमेश ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की ली ऑनलाइन क्लास
– महज 25 दिन में दुष्कर्म सह हत्याकांड के अभियुक्तों को मृत्यु दंड की सजा दिलाने संबंधी अनुभवों को किया साझा
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
भारत के संदर्भ में चर्चित है कि कानूनी जटिलताओं के कारण पीड़ितों को न्याय एवं अभियुक्तों को सजा देने में वर्षों की लंबी प्रक्रिया लगती है। उबाऊ कानूनी प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण कभी-कभी लोगों का न्याय व्यवस्था से विश्वास भी डगमगाने लगता है। लेकिन दुमका के एसपी के रूप में महज 25 दिनों के अंदर दुष्कर्म एवं हत्या कांड के अभियुक्तों को मृत्युदंड की सजा दिलवा कर गोड्डा के वर्तमान पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने जो ख्याति अर्जित की थी, वह देश के अभियोजन पक्ष के इतिहास में एक नजीर बन गया है।
Also Read-*Godda News:एसपी रमेश ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की ली ऑनलाइन क्लास*
दुमका जिला के रामगढ़ थाना में घटित दुष्कर्म एवं हत्या कांड के तीन अभियुक्तों को घटना के महज 25 दिन के भीतर मृत्यु दंड की सजा दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले गोड्डा के पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की ऑनलाइन क्लास ली। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ उन्होंने अनुसंधान से लेकर न्यायिक प्रक्रिया तक के अपने अनुभवों को साझा किया।
Also Read-*Godda News:एसपी रमेश ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की ली ऑनलाइन क्लास*