*Dumka News:एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप होगा दुमका विधानसभा उपचुनाव (डीसी ने लिया जायजा)*

एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप होगा दुमका विधानसभा उपचुनाव, डीसी ने लिया जायजा

दुमका।

वैश्विक महामारी COVID-19 को देखते हुए दुमका विधानसभा उपचुनाव एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप कराया जाएगा।

 

बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर हुई बैठक में कहा गया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को देखते हुए एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप उपचुनाव कराया जाएगा।

 

सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ 800 मतदाता वाले मतदान केंद्र में अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भौतिक सत्यापन करते हुए बूथों एवं मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएं।

 

इस क्रम में सहायक मतदान केंद्रों में रहने वाली सुविधाओं के बारे में विशेष रूप से बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से 286 मतदान केंद्र है एवं लगभग 186 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।

 

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सहायक मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कार्रवाई करें। बैठक के बाद उपायुक्त ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे भवन का भ्रमण किया एवं संवेदक को आवश्यक निदेश दिए। उन्होंने साफ सफाई बेहतर रूप से कराने का निर्देश दिया एवं भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया।

 

उन्होंने कहा सुनिश्चित कर लें कि भवन में उचित सुरक्षा बल की व्यवस्था हो। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट दुमका से:- अजीत यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?