*Godda News:जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान*
जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान
गोड्डा।
रविवार को पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक थाना अंतर्गत साफ सफाई का अभियान पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा चलाया गया। यह अभियान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एव़ं रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है, ताकि थाना क्षेत्र को संक्रमण से बचाया जा सके।
Also Read-*Godda News:ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में*
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस (कोविड -19) को लेकर जिलेवासियों के द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन सख्ती से किए जाएं। पुलिस पदाधिकारी अनावश्यक वाहन लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाही करें।
Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*
जिले के सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने का निर्देश दिया गया । बताया गया कि लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। शहर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी इसका अनुपालन शतप्रतिशत कराया जाए।
यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता दिखाई पड़े और लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करता हुआ दिखाई पड़े, उसके विरुद्ध पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करें। घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।
Also Read*Dumka News:नोनीहाट से बासुकीनाथ होकर दुमका जाने वाला मार्ग दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत*