*Godda News:पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा हनवारा स्कूल का रिजल्ट*
पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा हनवारा स्कूल का रिजल्ट
– स्कूल टॉपर ने कहा, अच्छा रिजल्ट के लिए स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक
हनवारा।
उच्च विद्यालय हनवारा के छात्र छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा 2020 में शानदार सफलता अर्जित किया है।इस वर्ष स्कूल से 130 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 100 ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल में सबसे अधिक अंक कुंदन शर्मा ने प्राप्त किया।
Also Read-*Godda News:उमेश झा बनाए गए असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष*
जिसे 500 में से 439 अंक मिले। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः ग़ज़ाला परवीन को 420 एवं शगुफ़्ता परवीन को 399 आए हैं। विद्यालय में टॉप 10 में 6 छात्राएं हैं जबकि 4 छात्र हैं।
Also Read- *Godda News:विश्व जनसंख्या दिवस पर कल्याण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ*
बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है।
विद्यालय टॉपर कुंदन शर्मा अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को देते हैं।
Also Read-*Godda News:लंबित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी*
उसने कहा कि अच्छी सफलता के लिए आवश्यक है कि विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी जाए एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपने जीवन में अंगीकार किया जाए।
Also Read-*Godda News:संताल में बनाया जाए कोरोना जांच लैब: प्रशांत*
विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम आजाद ने बताया कि हमारे सभी शिक्षकों के परिश्रम और अच्छे मार्गदर्शन का नतीजा है कि विद्यालय का बेहतर रिजल्ट हो सका। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालय में पर्याप्त सभी विषयों के शिक्षक हों। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में हमारे विद्यालय के बच्चे भी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।