*Dumka News: बासुकीनाथ मंदिर में किया गया सैनिटाइजेशन मशीन का अधिष्ठापन*
_सैनिटाइजेशन मशीन का अधिष्ठापन
Dumka News:
पंडे पुजारियों की नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकिनाथ धाम में मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बासुकिनाथ सेवा मंडल लील वा, हावड़ा( पश्चिम बंगाल प्रांत) के द्वारा सिंहद्वार पर सैनिटाइजेशन मशीन का अधिष्ठापन किया गया. मौके पर उपस्थित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे सावन माह मंदिर को बंद रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन बाबा फौजदारी नाथ के पूजन का कार्य परंपरा के अनुसार प्रतिदिन चल रहा है. इस दौरान दैनिक अनुष्ठान हेतु प्रधान पुजारी, फुल धरिया तथा मंदिर कर्मी मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. यह सैनिटाइ जेशन मशीन मंदिर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगा.
रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव