*Godda News:चोरी, छिनतई की बढ़ रही घटनाओं से सहमा महागामा*
चोरी, छिनतई की बढ़ रही घटनाओं से सहमा महागामा
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा थाना क्षेत्र में पैसा छिनतई व बाइक चोरी की घटना में इजाफा हो गया है। इसके कारण लोग काफी डरे सहमे हैं।महागामा में लगातार चोरी एवं छिनतई की घटना हो रही हैं। बसुवा चौक सब्जी मंडी से शनिवार को ईसीएल कर्मी केडी दास की पल्सर गाड़ी चोरी हुई है।
महागामा शिक्षक कॉलोनी से रिलायंस कंपनी के कर्मी जयप्रकाश भगत की बाइक दरवाजे से चोरी,महागामा ब्लॉक के समीप मुख्य सड़क से छिनतई की तीन घटनाएं हुई है। पहली घटना ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रवि यादव के हाथ से एक लाख 40 हजार की छिनतई, बजरंगबली चौक के समीप ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मिट्ठू भगत बेलडीहा के बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने 30 हजार रुपए ले कर भागने का असफल प्रयास
और ब्लॉक गेट के सामने से आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी भोजूचक के हाथ से 10 हजार रुपए ले कर भाग निकला। इसी प्रकार केचुवा चौक के समीप कसबा मदरसा संचालक से एक लाख रुपैया की छिंतई, अमडीहा गांव की बबीता देवी के हाथ से 40 हजार रुपैया झपट्टा मार गिरोह ने ले भागा। महागामा बसुवा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक की डिक्की तोड़कर 20 हजार रुपैया की चोरी,
भारतीय स्टेट बैंक महागामा शाखा के सामीप से एक महिला से 40 हजार रुपैया लेकर भागा निकला,इलाहाबाद बैंक के सामने से एक ग्राहक का डिक्की तोड़कर 10 रुपया की चोरी हुई इसी प्रकार से स्टार मोबाइल दुकान में दो बार चोरी, दुर्गा मंदिर रोड स्थित एक आभूषण दुकान में चोरी,
विकास किराना दुकान में चोरी, थाना के सामने एक मोबाइल दुकान से चोरी, मोहन केसरी के दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन जिसमें करीब दो लाख रुपए के माल लोड थे। माल समेत गाड़ी की चोरी।महागामा थाना से महज एक किलोमीटर की रेडियस में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी और पैसा छिंताई की घटनाएं हुई हैं जिसका उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है।
Also Read:-*Godda News:महागामा में पुलिस एवं सरकारी कर्मियों की हुई कोरोना जांच*
जिसके कारण अपराधियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिए जाने से लोग दहशत में है।अपराधियों पर नकेल कसने के लिए थाना स्तर पर टाइगर मोबाइल को नियुक्त किया गया है फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है।
पुलिस ऐसे मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ऐसी घटना पर अंकुश लगाने का प्रयास करें ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध बेहतर हो सके चुकी घटना को लेकर महागामा वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है कभी भी आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है।
क्या कहते हैं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महागामा – डॉ० वीरेंद्र कुमार चौधरी – चोरी छितनई के मामले का उद्भेदन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read*Godda News:एक देश, एक विधान एवं एक संविधान के हिमायती थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी*