दिवंगत लिपिक को दी गई श्रद्धांजलि - आर्थिक तंगी के कारण समय पर नहीं हो सका समुचित इलाज: मुजाहिदुल

*Godda News:दिवंगत लिपिक को दी गई श्रद्धांजलि – आर्थिक तंगी के कारण समय पर नहीं हो सका समुचित इलाज: मुजाहिदुल*

दिवंगत लिपिक को दी गई श्रद्धांजलि

– आर्थिक तंगी के कारण समय पर नहीं हो सका समुचित इलाज: मुजाहिदुल

गोड्डा।
अंचल कार्यालय, ठाकुरगंगटी में पदस्थापित वरीय लिपिक श्यामसुंदर साह के सेवाकाल के दौरान असामयिक निधन पर समाहरणालय कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।

Also Read*Godda News:शहर के कंटेनमेंट जोन की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी – कोरोना के कहर से बढ़ी प्रशासनिक सजगता*

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सुधीर चौधरी ने बताया कि श्यामसुंदर साह ने सोमवार को स्थानीय संजीवनी हॉस्पिटल में शाम 5 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से समाहरणालय संवर्ग ने एक अनुभवी लिपिक को खो दिया है, जिसका गहरा दुःख सभी को है।

Also Read*Godda News:विधायक अमित ने श्रमिकों को बांटा वस्त्र – श्रम विभाग के तहत निबंधित श्रमिक हुए लाभान्वित*

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के जिला मंत्री मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि स्वर्गीय श्यामसुंदर साह लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके घर वालों ने संघ को जानकारी दी कि आर्थिक तंगी के कारण इलाज में थोड़ी परेशानी हुई। उनकी बीमारी के दौरान प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

Also Read*Godda News:पोड़ैयाहाट भाजपा सह पूर्व प्रत्याशी गजाधर सिंह के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मनाई गई जयंती*

स्वर्गीय साह अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ कर इस दुनिया से चल बसे। ज़िला मंत्री ने बताया कि संघ दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।उनके आर्थिक सहयोग हेतु संघ कार्य कर रहा है। शोक सभा में उपनिर्वाचन

दिवंगत लिपिक को दी गई श्रद्धांजलि - आर्थिक तंगी के कारण समय पर नहीं हो सका समुचित इलाज: मुजाहिदुल

पदाधिकारी विवेक सुमन, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी विनीता केरकेट्टा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, संघ के जिला अध्यक्ष शितलाल सोरेन, रविशंकर कुमार, आलोक कुमार, विद्याधर पंजियारा, वीरेंद्र झा, अनुप ज्ञानदेव बेसरा, सीमा कुमारी आदि शामिल थे।

Also Read-*Godda News:वाहन लूट कांड में शामिल देवघर के चार अपराधी गिरफ्तार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?