महागामा में पुलिस एवं सरकारी कर्मियों की हुई कोरोना जांच
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के पुलिसकर्मी, पुलिस पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय के कर्मी , बाल विकास परियोजना के कर्मी, एनजीओ कर्मी, चेक नाका कर्मी, दंडाधिकारी इत्यादि की सोमवार को कोरोनावायरस जांच की गई । लगभग 215 कर्मियों एवं पदाधिकारियों का कोविड-19 सैंपल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एसडीओ ऑफिस कैंपस में लिया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, डॉक्टर संतोष कुमार ,जिला सलाहकार देवेंद्र कुमार पंडित, बीपीएम अनिल कुमार , एलटी अब्दुल मन्नान हाशमी, कुमोद रंजन, किशोर कुमार, बृज नयन कुंवर, एसआई साइन परवेज, सच्ची खातून, मुकेश कुमार, विमल कुमार,नौसेहर आलम, असलम रिजवी ने कैम्प में भाग लिया।