नितेश रंजन की रिपोर्ट पथरगामा

*Godda News:पथरगामा में फिर टूटा बिजली का तार, गई युवक की जान – हादसे का सबब बनता जा रहा है जर्जर बिजली तार*

पथरगामा में फिर टूटा बिजली का तार, गई युवक की जान

– हादसे का सबब बनता जा रहा है जर्जर बिजली तार

– विभागीय लापरवाही से गहराता जा रहा है असंतोष

-11 हजार वोल्ट का तार टूट कर शरीर पर गिरने से युवक की मौत।

नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा

पथरगामा
पथरगामा में सोमवार को फिर 11,000 बोल्ट वाला जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरा और एक युवक की जिंदगी को लील गया। घाट पथरगामा निवासी मोसमात मीरा देवी के 35 वर्षीय पुत्र पिंकु साव की मौत 11 हजार बिजली तार के करंट से हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पथरगामा थाना अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। लाश का पंचनामा कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया।

Also Read-*Godda News:वाहन लूट कांड में शामिल देवघर के चार अपराधी गिरफ्तार*

घटना शाम करीब चार बजे की बताई जाती है। मृतक पिंकु साव घर से खाना खाकर शाम में हर रोज की तरह घूमने के लिए चिहारी पहाड़ की ओर निकाला था। उसने मां से कुछ पैसे भी मांगे थे। लेकिन कौन जानता था कि वह वापस घर लौटेगा कि नहीं।

नितेश रंजन की रिपोर्ट पथरगामा

मृतक जैसे ही चिहारी पहाड़ स्थित मूरत बांध के पास फिल्ड पर पहुंचा ही था कि पोल से 11 हजार वोल्ट का तार उसके शरीर पर गिर गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बिजली का तार पोल में लगे इन्सुलेटर के पास से ही कट कर गिरा है। इस होकर अकसर लोग पहाड़ पर घूमने के लिए जाते हैं।

Also Read*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें*

मृतक अपने भाई में तीसरे  नंबर पर था। पिता की मौत 15 साल पहले ही हो चुकी है। मां ने बच्चो की परवरिश की है। यह गरीब परिवार से आता है। मालूम हो कि उस फिल्ड पर इससे पूर्व भी तीन- चार बार तार टूट कर गिर चुका है। जिसमे माल मवेशी की मौत हो चुकी है।
वहीं पथरगामा बाजार स्थित लंका पट्टी मोहल्ला में भी हाल के दिनों में दो बार तार गिर चुका है।  जिससे मोहल्ले वासी बाल बाल बचे  थे।

Also Read:-*Godda News: बिजली चोरी के आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज*

पथरगामा बाजार में भी तार कई बार गिर चुका है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि तार जर्जर होने के बाद भी तार को नहीं बदला जा रहा है। अगर जर्जर तार को नहीं बदला गया तो इसी तरह तार गिरता रहेगा और जान माल की हानि होती रहेगी। बिजली विभाग की लापरवाही और कितने लोगों की जान लेगी, यह समझ से परे है। विभाग की इस तरह की कार्यशैली के कारण लोगों में असंतोष गहराता जा रहा है।

Also Read:-*GoddaNews:समाजसेवी बच्चु के नेतृत्व में रिकॉर्ड 35 यूनिट रक्त संग्रहित*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?