बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई की हुई बैठक*
*नव-पदस्थापित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई की हुई बैठक*
आज दिनांक 3 फरवरी (सोमवार) को जिला बाल संरक्षण इकाई, समाहरणालय, गोड्डा में नव-पदस्थापित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी श्रीमती भारती जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई । बाल कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती कल्पना कुमारी झा ने पुष्पगुच्छ देकर नव पदस्थापित नोडल पदाधिकारी महोदया का स्वागत किया।
बैठक में उपस्थित बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा के सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मियों ने अपना परिचय दिया, कार्य एवं दायित्व के विषय में बताया ।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए जेजेबी, सीडब्लूसी और डीसीपीयु के कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।
विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने जेजेएक्ट 2015 के विषय में जानकारी दी एवं जेजेबी से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बालकों के देखभाल एवं संरक्षण के सिद्धांतों की जानकारी दी एवं संस्थागत देखभाल के विषय में बताया।
तदोपरान्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित कार्यों का जायजा लिया, गत माह की उपलब्धि के विषय में जानकारी ली एवं विभिन्न विषयों पर बारीकी से चर्चा की।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती भारती ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बाल संरक्षण से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं हितधारक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बाल हित का कार्य करेंगे एवं इस महती कार्य में वे सदा अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग करती रहेंगी।
इस बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती कल्पना कुमारी झा, सदस्य श्री विनय कुमार चौधरी, श्री विजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत) श्री विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत) श्री ओम प्रकाश, परामर्शी वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम, लेखापाल कृपासिंधु एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र प्रसाद उपस्थित हुए ।
*Samacharaajtak*