*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें

*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें*

गोड्डा।

कल 6 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सावन के पवित्र महीना एवं  सावन की पहली सोमवारी होने पर गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें। राज्य सरकार के निदेश के आलोक में ई- दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Also Read:*GODDA NEWS :आंधी, तूफान एवं वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए जिले के संबंधित अधिकारी रहे अलर्ट- उपायुक्त गोड्डा*

जिसे मोबाइल मे jhar.gov.tv के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह कामना लिंग का साक्षात दर्शन कर सकते हैं।शिव भक्त के श्रद्धालुओं के लिए जिले के सभी मंदिरों में प्रवेश वर्जित है ।जिले के सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे अपने अपने घरों में रहकर ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने आराध्य देव की स्तुति विनती, पूजा एवं अर्चना कर सकते हैं।

Also Read*Dumka News:उपायुक्त की अध्यक्षता में बासुकीनाथ के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर पंडा समाज के सदस्यों के साथ की गई बैठक*

मंदिरों एवं अन्य पूजा स्थलों में भीड़ भाड़ करने की जरूरत नहीं है ।मंदिरों में भीड़ भाड़ करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध यथासंभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।घरों से जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें ,स्वच्छ रहें,सुरक्षित रहें।

जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Also Read:-*Godda News:सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी भी कोरोनावायरस की चपेट में – स्वास्थ्य विभाग में कोरोनावायरस की घुसपैठ से मचा हड़कंप*

*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?