*Godda News:गुरु पूर्णिमा पर पथरगामा में आरएसएस ने आयोजित किया कार्यक्रम*
गुरु पूर्णिमा पर पथरगामा में आरएसएस ने आयोजित किया कार्यक्रम
पथरगामा।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पथरगामा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरुपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथरगामा काली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज के सामने पुष्प अक्षत, रोरी चंदन और घी के दीपक से पूजन किया। पूजन के बाद जिला सेवा प्रमुख निरंजन कुमार ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, सुबोध साह, नरसिंह भगत, सियाराम भगत, गोलू पंडित, संजय झा, बीरेंद्र भगत, धनंजय भगत, राजेश टेकरीवाल, संजय मिश्र, पप्पू चौबे आदि मौजूद थे।
Also Read:*Godda News: रेडक्रॉस कम्युनिटी किचन में सेवा के सौ दिन किए पूरे*