उपायुक्त ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा

उपायुक्त ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा
-अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।

उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने सोमवार को
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम का पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं समीक्षा पर विशेष रूप से बल दिया गया । उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में जिला में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों/आवेदनों के निष्पादन आदि की समीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने विभागों से प्राप्त शिकायत/मामले के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लिया। इस बैठक में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न शिविरों के माध्यम से जो भी शिकायतें या आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका जल्द से जल्द निवारण एवं निष्पादन करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस बैठक में जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उन सभी को स्पष्टीकरण दिया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आगे जिस प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा वहां पर प्राप्त आवेदनों का नियमावली के साथ तुरंत निष्पादन किया जाए। उपायुक्त श्रीमती पासी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मेरे द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर रिव्यू मीटिंग की जाएगी। बैठक में उनके द्वारा निर्देश भी दिया गया कि जिस जिस कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से जो कर्मी कार्यरत हैं जिनका सैलरी पेंडिंग है उन सभी समस्याओं का जल्द निवारण करें। उपायुक्त श्रीमती पासी ने श्रम अधीक्षक से कहा कि जनसंपर्क विभाग के माध्यम से टूल रूम का जोरो से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोगों को इसके लाभ के बारे में जानकारी मिल सके। टूल रूम में आवेदक जो चयनित होंगे ( मेल, फीमेल, ऑल कैटेगरी) उन सभी को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ उन सभी का प्लेसमेंट भी किया जाता है। उपायुक्त ने‌ बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्कॉलरशिप फॉर्म को लेकर किसी भी विद्यार्थी से कोई राशि नहीं ली जाएगी अगर किसी शिक्षक द्वारा स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए विद्यार्थी से राशि ली जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण आदि मौजूद थे।

Abhay paliwar
*Samacharaajtak*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?