गोड्डा में पुल से गिरकर एक की मौत
गोड्डा में पुल से गिरकर एक की मौत-घटना सदर प्रखंड रेडी गांव की गोड्डा।
सदर प्रखंड के रेडी गांव के पास स्थित कौवा डैम पर बने पुल से गिरकर रविवार की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान निकटवर्ती गांव दुबराजपुर के अनंत झा के रूप में हुई है, जो पेशे से चालक था।
सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने डैम में लाश देखी। लाश मिलने की सूचना आग की तरह तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। समझा जाता है कि डैम पर बने पुल पर रेलिंग नहीं रहने के कारण मृतक रात के अंधेरे में पुल से नीचे गिर गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुल पर रेलिंग होता, तो शायद घटना नहीं होती। लोगों का कहना है कि रेलिंग के अभाव में यह पुल साक्षात मौत को आमंत्रित करता प्रतीत हो रहा है। रेलिंग के अभाव में यहां कई दुर्घटना हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार, 2 वर्ष पूर्व डैम के जीर्णोद्धार के लिए करीब 50 लाख रुपए की लागत से कार्य कराया गया था। कार्य का शिलान्यास स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने किया था। लेकिन यदि ग्रामीणों की बात पर यकीन करें तो धरातल पर जीर्णोद्धार का कोई कार्य दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है।
Abhay paliwar
*Samacharaajtak*