*Godda News:नयानगर में पावर सब स्टेशन का हुआ उद्घाटन – भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एवं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन*
नयानगर में पावर सब स्टेशन का हुआ उद्घाटन
– भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एवं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र नयानगर का उद्घाटन गुरुवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे और विधायक दीपिका पांडे सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किए। मौके पर सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सामंजस्य स्थापित कर विकास को गति देने का काम करेगी। ग्रेड निर्माण में पूरा पैसा केंद्र का है। सांसद ने कहा कि महागामा रेल लाइन का कार्य भगवान ने चाहा तो जल्द शुरू हो जाएगा। महागामा में 300 बेड का अस्पताल निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। भगैया में सैनिक स्कूल का कार्य भी शुरू होगा। एनएच -133 का मरम्मत कार्य दो फेज में होगा।
Also Read:-*Godda News:इस साल नाग पूजा पर कन्हवारा में नहीं लगेगा मेला*
भाजपा सांसद श्री दुबे ने कहा कि वर्तमान सरकार से सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण विकास रुका हुआ है। अदानी और कोल इंडिया में स्थानीय लोगों को काम दिया जाएगा इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
सांसद श्री दुबे ने महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह को जीत की शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान आपका भविष्य उज्जवल रखें। हमलोग मिलकर विकास का कार्य करेंगे। मौके पर विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि ग्रिट के निर्माण से बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही लोगों को नियमित रूप से बिजली मिलेगी।
Also Read:-*Godda News:और दो कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*
उन्होंने सांसद से कहा कि एनएच 133 के मरम्मत कार्य के लिए प्रयास करें । एनएच केंद्र सरकार का है, इसलिए मरम्मत काम भी केंद्र सरकार ही कराएगी। विधायक ने कहा कि सड़क जर्जर होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल लाइन का कार्य भी शुरू हो। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया में बेरोजगार युवकों को 70 फ़ीसदी रोजगार देने का प्रावधान है। लेकिन इसका पालन नहीं जा रहा है । चुंकि यह केंद्र के अधीनस्थ है, इसलिए इसके लिए सांसद प्रयास करें।
विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि महागामा में डिग्री कॉलेज और पावर ग्रिड का निर्माण जब हम जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे, उसी समय से हमने इसके लिए प्रयास किया था, जो आज सफल हुआ। लोगों का सपना नियमित बिजली उपलब्ध कराने का पूरा हुआ। विधायक ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जो विरोध था वह मुआवजा की मांग थी। मौके पर भाजपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Also Read:-*Godda News:आठ माह की गर्भवती पत्नी को केरोसिन छिड़ककर जलाया -महिला गंभीर, जांच में जुटी पुलिस*