अखिलेश द्विवेदी ने हंसाया चांदनी शबनम ने बांधा समा
गोड्डा। आज गणतंत्र सांस्कृतिक सप्ताह समारोह के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं गोड्डा न्यायधीश शिवपाल सिंह गोड्डा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मंडल तथा गोड्डा डीएसपी केके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कवि सम्मेलन सह मुशायरा की शुरुआत करते हुए संयोजक गोड्डा डीएसपी केके सिंह ने अपनी देशभक्ति रचना से कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए।
वही इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे मशहूर कवि सुशील साहिल ने ऐसा समा बांधा कि कड़ाके की ठंड में भी लोग अपने स्थानों पर जमे रहे।
इस कवि सम्मेलन में देश के उम्दा कवियों ने भाग लिया। कवि सम्मेलन में जहां हास्य कवि के रूप में अखिलेश द्विवेदी एवं प्रमोद पंकज ने अपने हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट करवा दिया, वही मशहूर कवित्री चांदनी शबनम ने अपनी कविताओं से श्रोताओं के दिलों पर छा गई। हालांकि बांके बिहारी ने अपनी कविताओं की पंक्तियों से कार्यक्रम का समा बांध दिया। दिल्ली से आए कवि मोहम्मद अकमल एवं कवित्री रोशनी आरा ने अपनी उच्च श्रेणी की कविता से गंगा जमुनी तहजीब का बेहतरीन नमूना पेश किया।
गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं गोड्डा न्यायधीश शिवपाल सिंह ने इस कार्यक्रम में आये सभी कवियों को शॉल भेंट किया। कवि सम्मेलन में उपस्थित गोड्डा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश झा गोड्डा पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह अधिवक्ता संजीव झा अधिवक्ता अबुल कलाम आजाद अधिवक्ता सुबोध सिंह अधिवक्ता सुशील झा समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समाचार आजतक
गोड्डा
इस न्यूज़ का वीडियो जरूर देखें