*Godda News:डोन बोस्को स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा बच्चे कर रहे पढ़ाई*

डोन बोस्को स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा बच्चे कर रहे पढ़ाई
गोड्डा
इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है।जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर एक प्रश्नचिन्ह उत्पन्न हो गया है।लेकिन इस विषम परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई एक अच्छा विकल्प के रूप में सामने आया है। स्थानीय डोन बोस्को स्कूल में अनवरत ऑनलाइन क्लासेज कराए जा रहे हैं ,जिससे बच्चों की पढ़ाई पर इसका विपरीत असर न पड़े।

Also Read:-*Godda News:हूल दिवस पर सिद्धो कान्हु के वंशज राजेंद्र मुर्मू की हत्या की जांच कराने के लिए दिया गया धरना*

स्कूल के निदेशक अमित राय ने बताया कि शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयां आई ,लेकिन अब बच्चे भी पूरी तन्मयता से ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं।स्कूल में बच्चों को होमवर्क तथा प्रोजेक्ट भी दिए जा रहे हैं । साथ ही उन्हें रचनात्मक कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है।

Also Read:-*Godda News:हूल दिवस पर याद किए गए क्रांति के महानायक – अमर शहीद सिद्धू कान्हू एवं उनके सहयोगियों की वीर गाथाओं को श्रद्धा पूर्वक किया गया स्मरण*

श्री राय ने बताया कि इस लॉकडाउन में पढ़ाई का तरीका पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। लॉक डाउन के दौरान पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लास एक मजबूत माध्यम बना है।ऑनलाइन कक्षाओं की वजह से बच्चों में पढ़ाई की आदत बनी रही।ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों ने तकनीक के इस्तेमाल का नया तरीका सीखा।

Also Read:-*Godda News:बिरसा हरित ग्राम योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान*

भविष्य को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की भी बच्चों में आदत पड़ी है।शिक्षा प्रणाली की नई व्यवस्था पर बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं के लिए खुद को ढाल रहे हैं।ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षिकाओं ने भी पढ़ाई का एक नया तरीका सीखा।भविष्य में ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित कई और प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है।अभिभावक के सामने ही चल रही कक्षाओं से वे बच्चों तथा शिक्षिकाओं का आसानी से आकलन कर पा रहे हैं।

Also Read*Godda News:होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, परसपानी में 54 माह का कोर्स 68 माह के बाद भी नहीं हो पाया है पूरा**

उन्होंने कहा कि अगर ऑनलाइन क्लासेस नहीं कराए जाते तो बच्चे अपनी सारी पढ़ाई भूल जाते तथा उन्हे पुनः ट्रैक पर लाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता।

Akso Read-*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?