*Godda News:संथाल परगना में अगरबत्ती उद्योग की असीम संभावना: प्रशांत
संथाल परगना में अगरबत्ती उद्योग की असीम संभावना: प्रशांत
– पूर्व विधायक ने विदेश से आयात होने वाले अगरबत्ती पर टैक्स में बढ़ोतरी संबंधी केंद्र सरकार के निर्णय का किया स्वागत
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार ने विदेश से आयात होने वाली अगरबत्ती और उसमें उपयोग होने वाली बांस की बत्ती पर टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो बहुत सराहनीय है। हमारा गोड्डा जिला और संथाल परगना में अगरबत्ती का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा सकता है।
इससे राजस्व के साथ – साथ हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा। इससे हम आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ेंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि इसपर सही दिशा में पहल की जाए।
Also Read-*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*
पूर्व विधायक श्री प्रशांत ने कहा कि संथाल परगना में अगरबत्ती उत्पादन के सभी सामाग्री आसानी से मिल जाते हैं और सबसे बड़ी बात है कि इसका सबसे बड़ा मार्केट देवघर, बासुकीनाथ भी बहुत नजदीक है। यह एक बहुत सुनहरा मौका है। सरकार को संथाल परगना में अगरबत्ती उद्योग के विकास के लिए गंभीरता पूर्वक पहल करना चाहिए।
Also Read:-*Godda News:केटीएस ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक*