*Godda News:टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना*
टेस्टिंग रहा सफल, जगी बिजली में सुधार की संभावना
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा प्रखंड के लोगों को निर्बाध बिजली मिलने की संभावना बलवती हुई है। दो दिन पूर्व महागामा प्रखंड में स्थित नयानगर में नवनिर्मित बिजली पावर सब स्टेशन का धनकुंडा ग्रिड से बीते शनिवार को बिजली टेस्टिंग सफल रहा। धनकुंडा ग्रिड एवं नयानगर पावर सब स्टेशन के बीच बिजली का सम्पर्क लगातार बना हुआ है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 3 जुलाई से क्षेत्रवासियों को निर्बाध बिजली मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
Also Read:-*Godda News:केटीएस ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक*
बिजली टेस्टिंग सफल होने के बाद क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।ज्ञात हो कि नयानगर पावर सब स्टेशन राजनीति का केंद्र बना हुआ था। इस पावर सब स्टेशन को लेकर कई राजनेताओ ने बयानबाजी भी की । हाल ही में महागामा के पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार ने कांग्रेस को खूब कोसा था। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी भी बताया था। वहीं कांग्रेस ने नयानगर पावर सब स्टेशन को धनकुंडा पावर ग्रिड से सफल टेस्टिंग करवा कर मुंह तोड़ जवाब दिया है।
क्या कहती हैं महागामा विधायक दीपिका:
महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जुमलेबाजों की सरकार नही, बल्कि काम करने वाली सरकार है। बयानबाजी कम और काम ज्यादा करती है। उन्होंने कहा कि नयानगर पावर सब स्टेशन कब का चालू हो गया होता , लेकिन इसके प्लानिंग में पूर्व विधायक के वजह से ही इतना विलम्ब हुआ।
विधायक श्रीमती दीपिका ने कहा कि दो महीने पूर्व महागामा प्रखंड में बैठक हुई थी , उसके बाद लगातार फॉलोअप कर काम तेजी से कराया गया। ऊर्जा विभाग के तत्कालीन सचिव सचिव राजीव वरुण एक्का से इस ग्रिड को शुरू कराने के लिए पथरगामा ग्रिड सब स्टेशन भी चालू हुआ। विधायक ने कहा कि यह सारा काम उनके अथक प्रयास के बाद हुआ।
Also Read:-*Godda News:तनाव से मुक्ति विषयक वेबिनार सम्पन्न*
उन्होंने कहा कि नयानगर पावर सब स्टेशन की जब प्लानिंग हो रही थी तभी अगर ट्रांसमिशन अलग से नयानगर के लिए बन जाता तो पथरगामा पावर सब स्टेशन होने के बाद नयानगर का शुरू नहीं होता। हम लोग उसको अलग से पहले से भी कर सकते थे। तो विकास के बारे में जहां तक सवाल है तो पूर्व विधायक समझाएं नहीं ।उनको यह जानकारी हो गया होगा कि नयानगर पावर सब स्टेशन चालू होने वाला है, तो बयान देकर कुछ वाहवाही लेना चाह रहे हैं।
Also Read:*Godda News:पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना – सफाई योद्धाओं को किया सम्मानित*
विधायक श्रीमती दीपिका ने कहा कि पावर स्टेशन का टेस्टिंग करवाने के लिए वह लगातार दो महीने से प्रयासरत थीं। पथरगामा पावर ग्रिड को भी चालू करवाने का काम हम लोगों ने किया है। हालांकि वह मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है। वहां के विधायक भाजपा के अमित मंडल हैं। लेकिन उन्होंने भी कोई खोज खबर नहीं लिया है जिस कारण नया नगर पावर सबस्टेशन को चालू कराने के लिए हम लोगों को पथरगामा पावर सबस्टेशन को भी चालू कराए और प्लानिंग के कमी के चलते और कमिटमेंट के कमी के चलते जो कमी नया नगर पावर सबस्टेशन में था उसे हम लोग पूरा कर रहे हैं और वह शुरू होने के कगार पर पहुंच चुका है।
Also Read:-Godda News : गोड्डा को निर्बाध बिजली की संभावना बढ़ी -श्रीपुर ग्रिड में ऑनलाइन किया गया चार्ज
विधायक ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया था कि बिजली और पानी पर सबसे अधिक काम होगा, जिसे मैंने पूरा किया है।
जब ट्रांसफार्मर जल जाते थे, जो काम 10 दिनों में होना चाहिए था पूर्व में उस काम को करने के लिए दो महीना से भी ज्यादा बीत जाते थे तब जाकर वह काम होता था। लेकिन मेरे कार्यकाल में 10 दिन में ट्रांसफार्मर भी मिल जा रहा है, और बिचौलियों को पैसा भी नहीं देना पड़ रहा है। जो ट्रांसफार्मर देवघर से लाना पड़ता है, उसे हम लोग पीआरडब्ल्यू को गोड्डा में शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। तब देवघर से नहीं गोड्डा से ही लोगों को आसानी से ट्रांसफार्मर मिल जाएगा।
Also Read:-*Godda News:जिला कैरम संघ ने दी अनिल को श्रद्धांजलि*