*Godda Corona News Update:खुशखबरी: सात संक्रमितों ने दी कोरोना को मात – रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को सभी मरीजों को भेजा गया घर*

Godda corona News Updates:

खुशखबरी: सात संक्रमितों ने दी कोरोना को मात
– रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को सभी मरीजों को भेजा गया घर

अभय पलिवार/शाहीन खान

गोड्डा।
जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सात लोगों ने महज एक सप्ताह के भीतर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा के बल पर इस जानलेवा वायरस को मात देने में सफलता पाई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को सातों मरीजों को सिकटिया स्थित कोरोना उपचार केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह इस जिले के स्वास्थ्य महकमा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Also Read-*Godda News:कानून अपने हाथ में न लें, पुलिस को सूचित करें*

कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के मौके पर स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल, नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा, डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ पीएन दर्वे, डॉ उज्जवल कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। लोगों ने कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों को शुभकामनाएं दी।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए इन 7 मरीजों में से 5 प्रवासी श्रमिक थे, जिन्हें प्रवास से लौटने के बाद ही सिकटिया के क्वॉरेंटाइन सह आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। अन्य दो मरीज जन वितरण प्रणाली के डीलर थे, जो जिला मुख्यालय के आसनबनी मोहल्ला एवं बसंतराय प्रखंड के बरन गांव के रहने वाले हैं।

Also Read:-*Godda news: ठाकुरगंगटी के तेतरिया में अवैध डंपिंग बालू का ढेर*

7 मरीजों के ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाने के बाद इस जिला में एक कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज रह गया है। इस कोरोना संक्रमित मरीज को शुक्रवार को रात में सिकटिया आइसोलेशन केंद्र में उपचार के लिए लाया गया है। पीड़ित मरीज पोड़ैयाहाट थाना का एएसआई बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा द्वारा इस मरीज की पहचान को अभी तक गुप्त रखा गया है।

उपायुक्त ने जताई खुशी:

उपायुक्त किरण पासी के अनुसार,कोरोना संक्रमित 07 मरीजों की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात बिलकुल सामान्य पायी गयी है। इसके उपरांत सात मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके पश्चात सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन एवं सावधानी बरतने की हिदायत के साथ 7 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों को छुट्टी दी गई।अब वे बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि हम सभी जिले वासियों के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।
इस मौके पर वरीय अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तालियां बजाकर मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से विदाई दी गई। जिसके बाद सभी मरीजों को एम्बूलेंस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया।

Also Read:-*Godda News:पथरगामा में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया डेंगू का सर्वे*

उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले दिनों इन सभी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। इलाज के क्रम में पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर चेस्ट एक्स-रे और मरीजों के सैंपल को दूसरी बार जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं ये पूर्णतः स्वस्थ पाए गए। इसके अलावे वर्तमान में एक पोजेटिव केस अभी भी जिले में एक्टिव है। ऐसे में पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नहीं मगर सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत हम सभी को है।
उपायुक्त ने आशा जताई है कि इसी प्रकार संक्रमित पाये गये अन्य एक मरीज भी कोरोना नामक इस महामारी को हराकर जल्दी स्वस्थ हो जाएगें ।

Also Read:-*Godda News:बेलटिकरी में मारपीट में 9 लोग घायल*

मरीजों ने चिकित्सकों की टीम को बताया भगवान का रूप:

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी मरीजों ने बताया कि अस्पताल में उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया। अच्छे खाने के साथ अच्छा व्यवहार भी किया गया। यह भी बताया कि कोरोना एक भयंकर बीमारी है। कोरोना संक्रमण को हराया जा सकता है, जैसा हमने किया। बस हिम्मत बनाये रखें, डाॅक्टरों के निर्देशों का पालन करें।
सिविल सर्जन गोड्डा एवं उनकी टीम के द्वारा सभी सातों मरीजों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिए गए। ।

Also Read:-*Godda News:गोड्डा जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की पुष्टि – जिले में कोरोना संक्रमित के 9 मामले में फिलवक्त 8 सक्रिय केस*

उपायुक्त ने सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को दिया धन्यवाद:
उपायुक्त श्रीमती पासी ने आईटीआई सिकटिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला आफजाई करते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोनो वारियर्स का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया।

  1. Also Read:-*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?