*Godda News:वज्रपात से बचने के लिए बरतें सावधानी: सिविल सर्जन*

वज्रपात से बचने के लिए बरतें सावधानी: सिविल सर्जन
गोड्डा।
सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जिले मे वज्रपात से बचने के आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वज्रपात ,ठनका से कैसे बचें, इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
डॉ मिश्रा के अनुसार, यदि आप घरों में हैं तो विशेष सावधानियां बरतें। पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को ना छूएं तथा इनसे दूर रहें। बिजली से चलने वाले यंत्रों को बंद कर दें।टीवी का कोड निकाल दें। घातुओं से बनी खिड़की दरवाजे का प्रयोग ना करें ।गीले कपड़े सुखाने के लिए लोहे एवं अल्मुनियम के तारों का प्रयोग ना करें। घरों के आसपास छोटे एवं फलदार वृक्ष लगाएं ।

Also Read*Godda News:बेलटिकरी में मारपीट में 9 लोग घायल*

डॉ मिश्रा के अनुसार,यदि आप बाइक या कार में है तो वाहन रोक दें एवं किसी सुरक्षित स्थान में शरण ले लें। यदि आप खेतों में, जंगल में या मैदान में हैं तो पानी वाले स्थान नदी तालाब गड्ढा से दूर चले जाएं।

Also Read:-*Godda News:हनवारा मवेशी हाट में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां – बगैर मास्क पहने उमड़ी थी भारी भीड़*

किसी सूखे स्थान पर जंगल में है तो छोटे एवं घने पेड़ों के नीचे शरण ले लें। यदि बिजली चमके तो समूह में खड़े ना रहें।खुले आसमान के नीचे दोनों पैरों को सटाकर बदन को पैरों के साथ ,सिर झुकाकर जमीन में बैठ जाएं ,सोए नहीं एवं खड़े नहीं रहें। ख्याल रहे धातु के बैट बाला छाता का प्रयोग ना करें। ऊंचे छत वाला एवं मजबूत घर सबसे सुरक्षित है। घरों में तड़ित चालक लगवाएं जो घरों के लिए बेहद अनिवार्य एवं सुरक्षित है।

Also Read-*Godda News:पदाधिकारी एवं विचौलिये की सांठगांठ से मेहरमा में मनरेगा योजनाएं अनियमितता की शिकार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?