*Godda News:पदाधिकारी एवं विचौलिये की सांठगांठ से मेहरमा में मनरेगा योजनाएं अनियमितता की शिकार*
पदाधिकारी एवं विचौलिये की सांठगांठ से मेहरमा में मनरेगा योजनाएं अनियमितता की शिकार
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्यों में लूट मची है। बताया जाता है कि मनरेगा योजना के सारे नियम को ताक पर रखकर विचौलिया एवं पदाधिकारी की मिलीभगत से मनरेगा में लूट का खेल चल रहा है। मजदूरों के नाम पर जमकर हेराफेरी की जा रही है। निष्पक्ष जांच होने पर घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।
चर्चा है कि प्रखंड में मनरेगा योजना के सभी मापदंड के विपरीत कार्य कराया जा रहा है। गाहे-बगाहे प्रखंड के पदाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए योजना स्थल पहुंचते हैं। कार्यों में कई अनियमितता के साथ-साथ कमी पायी जाती है, लेकिन इस पर कोई भी सुधार नहीं हो पाता है। इससे साफ पता चलता है कि पदाधिकारी और बिचौलिया की मिलीभगत से इस तरह का कार्य चल रहा है। ताजा मामला सुखाड़ी पंचायत के शोभापुर गांव का है। ग्रामीण प्रभु पंडित, विनोद पंडित, विजय पंडित, शमशेर, अशोक गोस्वामी, शाहजहां, शकील, नसीम, नजाम, बाबूलाल दास, नजरुल समेत अन्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव को हस्ताक्षर युक्त संयुक्त आवेदन देकर मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है।
Also Read:-*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*
मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं देने समेत फर्जी तरीके से पैसे की निकासी करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया है कि जिस व्यक्ति के नाम पर पैसा की निकासी की गई है, उसमें कुछ लोग अडानी कंपनी में कार्य कर रहे हैं , तो कुछ लोग घर पर दुकान चलाते हैं । वहीं कुछ लोग काम करने के लिए घर से बाहर तक भी नहीं निकलते हैं। लेकिन इन लोगों के नाम से मनरेगा का पैसा खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है और बिचौलिए द्वारा उसकी अवैध ढंग से निकासी भी कर ली जाती है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जांच कर कानूनी कार्रवाई का मांग किया है।
Also Read:+*Godda News:जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल*
इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच करने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव एवं बीपीओ साहेब राम हांसदा पहुंचे थे। जांच के बाद वापस लौटने के दौरान गांव के पास शिकायतकर्ता समेत ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष जमकर बवाल काटा। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा जिसके बारे में में शिकायत किए हैं उसके बारेरे में बताइए, अन्य समस्या को नहीं।
वहीं एक महिला ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि गांव में जिसका आलीशान पक्के का मकान है उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है और जिसके पास रहने का झोपड़ी है उसे आवास का लाभ लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बावजूद योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
Also Read:-*Godda News:35 वाहनों की हुई जांच, 29 का कटा चालान – 17 हजार 500 रुपए की हुई वसूली*
क्या कहते हैं बीपीओ:
ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीपीओ के द्वारा जांच किया गया है जांच रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हुआ है जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है और गड़बड़ी करने में जो भी दोषी है सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।
साहेब राम हांसदा
बीपीओ, मेहरमा प्रखंड
क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया:
जिस व्यक्ति के द्वारा मनरेगा योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर शिकायत की गई है उन सभी व्यक्तियों के द्वारा पंचायत में मनरेगा कार्यों में मनमानी ढंग से ठिकेदारी करने का मांगा किया जा रहा था नहीं देने पर शिकायत कर दिया गया है योजना में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है
जय प्रकाश साह
मुखिया, सुखाड़ी पंचायत
Video news👇👇👇