*Godda News:कोरोना को लेकर गोड्डा प्रशासन हुआ सक्रिय*

-कोरोना को लेकर गोड्डा प्रशासन हुआ सक्रिय

रिपोर्ट:-दीपक ठाकुर

Godda:पिछले दिनों गोड्डा जिला में 7 कोरोना मरीज मिलने से जिला के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी सक्रिय है lकोरोना को हराने के लिए पोड़ैयाहाट के स्वास्थ्य विभाग भी लगातार प्रयास कर रही है lअपनी सक्रियता को दिखाते हुए पोड़ैयाहाट के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पूनम रानी के नेतृत्व में आज लगभग 110 कर्मियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया।

Also Read:-*Godda News:35 वाहनों की हुई जांच, 29 का कटा चालान – 17 हजार 500 रुपए की हुई वसूली*

जिसमें- पुलिसकर्मी ,सहिया ,सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं मीडिया कर्मी शामिल हैl ज्ञात हो कि यह सभी कोरोना योद्धा राष्ट्र सेवा के लिए दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं lजहां कोरोना के खतरा को देखते हुए सभी लोग अपने- अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं।

Also Read-*Godda News:सैनिकों की शहादत को कांग्रेस ने किया सलाम – देश की सीमा की हिफाजत करते हुए भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की याद में जलाई गई मोमबत्ती*

वहीं यह सभी कर्मी निरंतर अपनी सेवा में लगे रहे हैंlमौके पर HE मृत्युंजय सिंह, LT टीम दिलीप कुमार साह, विजय रविदास ,मनोज कुमार, HW रजनीकांत दुबे ,ड्रेसर उज्जवल कुमार सिंह MPW टीम अमित कुमार साह, शिवजतन हाँसदा, विमल कुमार, सुरेश हाँसदा , BTT सुबोध ठाकुर, शेखर दास आदि उपस्थित थेl

Also Read-*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*

इस न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए रेड कलर के प्ले आइकॉन को दबाए👇👇👇

One thought on “*Godda News:कोरोना को लेकर गोड्डा प्रशासन हुआ सक्रिय*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?