*Godda News:बलिदान दिवस पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी*

बलिदान दिवस पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
गोड्डा।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, राष्ट्र चिंतक, जम्मू कश्मीर में परमिट सिस्टम एवं धारा 370 की समाप्ति के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा परिवार द्वारा उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश झा ने अपने आवासीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनायाl आज गोड्डा जिले के उन्नीसो मंडल में डॉक्टर मुखर्जी का बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मनाया¡

Also Read*Godda News:बाल संरक्षण के लिए भीएलसीपीसी का सशक्तिकरण जरूरी: बीडीओ*

 
श्री झा ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी मात्र 33 वर्ष की उम्र में बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष भी किया था देश जब आजाद हुआ तो वह स्वतंत्र भारत में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बने परंतु कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के कारण उन्होंने अलग होकर 1951 में जनसंघ की स्थापना की, जम्मू कश्मीर में कोटा परमिट सिस्टम का उन्होंने विरोध कियाl

Also Read:-*Godda News: समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर*

 

उन्होंने कहा था एक देश में दो विधान, दो निशान और दो संविधान नहीं चलेगा नहीं चलेगाl उन्होंने धारा 370 का विरोध करते हुए जम्मू में विशाल रैली की , उन्होंने कहा था कि हम कश्मीर जाएंगे, धारा 370 को समाप्त करना होगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आज ही के दिन 23 जून 1953 को डॉक्टर मुखर्जी देश के लिए बलिदान हो गएl

Also Read:-*Godda News: भाजयुमो ने याद किया डॉक्टर मुखर्जी को*

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस बार धारा 370 एवं 35a को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय कियाl. डॉक्टर मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम केंद्र सरकार ने कियाl. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गयाl

Also Read:-*Godda News: गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत*

कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिला मंत्री कृष्ण कन्हैया, नगर अध्यक्ष सुमन झा, वरिष्ठ नेता पवन कुमार झा, आईटी सेल प्रमुख शिवेश वर्मा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नितेश सिंह बंटी, प्रेमजीत कुमार, ऋषि तोष झा काबुल, सीताराम रावत कुमार, नीरज झा, रक्षित कश्यप, पंकज यादव,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकी देवी, शोभा देवी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थेl

Also Read:+*Godda News:बसंतराय: साइकिल से बालू ढों रहे नाबालिग*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?