*Godda News: समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर*
समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर
– बीपीओ ने बैठक में संहियाओं को दिया निर्देश
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड की साहिया साथी के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी साहिया साथी को निर्देश दिए गए कि सभी साहिया तीन दिनों के अंदर वाउचर जमा करें ताकि सभी का मानदेय भुगतान समय पर किया जा सके।कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी साहिया द्वारा प्रत्येक घर जा जाकर संभावित कोरोना मरीज की खोज एवं प्रवासी मजदूरों का जांच किया गया ।
Also Read:-*Godda News: भाजयुमो ने याद किया डॉक्टर मुखर्जी को*
इसके एवज में सरकार द्वारा प्रत्येक शाहिया को 1000 प्रति माह की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी साहिया साथी सरकार की सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। 18 जून से 24 जून तक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह चलाया जा रहा है , जिसमें साहिया की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।
Also Read-*Godda News: एक लाख फलदार वृक्ष लगाएगा मानस परिवर्तन*