*GODDA NEWS :युवाओं ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि*

युवाओं ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को प्रखंड के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी। प्रखंड स्थित मां चिहारो रनर्स और प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के प्रति कैंडल मार्च निकाला गया। जिसकी अगुवाई पूर्व सैनिक अमलेश झा ने की।
कैंडल मार्च पथरगामा के विभिन्न जगहों से गुजरता हुआ मुख्य चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पहुंचा। अंबेडकर प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई।

Also Read:-*Godda News: मचान से गिरकर राजमिस्त्री घायल*

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष ठाकुर, पूर्व सैनिक अमलेश झा, प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष शेखर भगत, सचिव प्रसेनजीत सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि हम युवा चाइनीज सभी सामानों का बहिष्कार करेंगे और पूरे भारतवर्ष से चाइना सामान के बहिष्कार के लिए एक मुहिम चलाएंगे। कहा कि हम युवा एक साथ मिलकर सभी चीनी सामानों का बिल्कुल बहिष्कार करेंगे। युवाओं ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री से अपील हम युवा करेंगे कि चीन के समान भारत आने नहीं दें। जो चीन के समान भारत में है, उसे नष्ट करवाने का काम करें ।तभी भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में हुए शहीद जवानों के आत्मा को शांति मिलेगी। इस मौके पर विक्रांत प्रताप तिवारी चंदन दास राजु साह मंगल सिंह लालू यादव रितेश यादव गोपाल भगत रितेश यादव गुड्डू भगत के अलावे काफी संख्या में पथरगामा के युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?