*Godda News: डोन बोस्को ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि*
डोन बोस्को ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
गोड्डा।
लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिक के कायराना हमले में शहीद 20 भारतीय जांबाज सैनिकों को स्थानीय डोन बोस्को स्कूल परिवार ने को भावभिनी श्रद्धांजलि दी। स्कूल के निदेशक ने पुष्पांजलि के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने शहीद सैनिकों पर गर्व है। उनकी धोखे से की गयी हत्या से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। हमें चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए, यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कला – संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने कहा कि हमारा देश आज सामरिक दृष्टिकोण से बहुत समृद्ध है।
Also Read:-*Godda News: प्रधानमंत्री ने किया गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ*
हमारी सेना हर मोर्चे पर ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है। उन्होंने भी चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की। कार्यक्रम के अंत मे वक्ता द्वय के अलावा प्राचार्या प्रीति गुंजन,समाजसेवी जयकांत सिंह, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, पायल वर्मा, नेहा सिंह,खुशबू ,शिवानी,अमीषा,रुचि मिश्रा,कोमल,आलिया,खुशबू सिंह,दीप,शिवा किशकु,ने शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also read:-*Godda News: प्रधानमंत्री ने किया गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ*