Godda News:राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस आयोजित करेगी विविध कार्यक्रम
राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस आयोजित करेगी विविध कार्यक्रम
गोड्डा।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जन्म तिथि के अवसर पर 19 जून को जिला कांग्रेस समिति द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश यादव कर रहे थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जून को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर प्रवासी मजदूरों एवं असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी। कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। अस्पताल में गरीबों को फल बांटा जाएगा।
Also Read:-Godda News :विदेश में फंसे बीमार पति को वापस लाने की सांसद से गुहार
बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, श्री गांधी के जन्म दिवस पर प्रवासी मजदूरों एवं असहाय गरीब भाइयों को राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही 1000 पीस मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण करना । कोरोना योद्धाओं, सफाई कर्मियों, डॉक्टर एवं नर्सों को सम्मानित किया जाएगा । जन वितरण प्रणाली के भी दस दुकानदारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल जाकर रोगियों को फल एवं फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव बिंदु मंडल, अख्तर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, ज्योतिंद्र झा, शकील अहमद, ऋषिकेश भारद्वाज, सोनी सिंह, अकबर अली, अमित कुमार झा, नंदू वर्मा, सुजीत यादव , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा एवं सभी प्रखंड के अध्यक्ष सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
Also Read:-Godda News:रायपुर से लौटे प्रवासी मजदूरों ने मां योगिनी माता पाठा को दी पाठा की बलि