Godda News :विदेश में फंसे बीमार पति को वापस लाने की सांसद से गुहार

विदेश में फंसे बीमार पति को वापस लाने की सांसद से गुहार
– रुपए उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में कांगो स्थित कंपनी ने इलाज बंद कराने की धमकी दी है

गोड्डा । नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ला की रहने वाली राखी कुमारी ने अपने विदेश में फंसे बीमार पति संजीव साह के समुचित उपचार के लिए वापस भारत लाने की सांसद डॉ निशिकांत दुबे से गुहार लगाई है।

Also Read-Godda News: भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गड्ढे में तब्दील

इस हेतु राखी ने सांसद को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बताया कि परिवार के जीविकोपार्जन का एकमात्र स्रोत उसके पति हैं। जो मई 2018 से डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो देश स्थित स्टार लेबल अफ्रीका एआरएल में प्रोडक्शन इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं।

Also Read:-Godda News:रायपुर से लौटे प्रवासी मजदूरों ने मां योगिनी माता पाठा को दी पाठा की बलि

बताया कि 24 मई को उसको सूचना मिली कि पति अचानक बीमार हो गए हैं। कंपनी द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के पश्चात रिपोर्ट आया है कि उन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर एवं लकवा की शिकायत है। कुछ दिन पूर्व उन्हें मलेरिया होने की भी सूचना मिली है। इलाज के क्रम में संजीव का सारा जमा पूंजी खर्च हो चुका है।

Also Read-:कल आएगा सांसद डॉ निशिकांत की ओर से प्रेषित फूड पैकेट

वहीं कंपनी द्वारा बार-बार रुपए की मांग की जा रही है। रुपए उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में उनका इलाज बंद कराने की धमकी दी जा रही है। जिससे उनके जान का खतरा बना हुआ है।

Also Read-Godda News: पथरगामा पैक्स से धान बीज वितरक शुरू

इलाज के खर्च के अभाव के कारण राखी की भी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। परिचित अथवा परिवार के कोई भी व्यक्ति कांगों में नहीं रहते हैं। जिस कारण संजीव को अपने देश वापस लाना जा सके। इस हेतु सांसद डॉ निशिकांत दूबे से पति को जल्द से जल्द अपने देश वापस लाने की गुहार लगाई है। ताकि यहां मरीज का समुचित उपचार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?