Godda News: खनन माफिया बेखौफ, नहीं रुक रहा अवैध खनन की ढुलाई

खनन माफिया बेखौफ, नहीं रुक रहा अवैध खनन की ढुलाई
– प्रशासनिक आदेश का उड़ रहा मखौल
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा ।
जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रास्ते हो रहे अवैध खनन की ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है ‌। ताजा मामला मंगलवार दोपहर का है, जब साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी के पत्थर की व्यवसायिक मंडी के तरफ से दो ओवरलोडिंग वाहन निकलकर भगैया के रास्ते शिरसा मोड़ होकर ठाकुरगंगटी-चजोरा के रास्ते बिना माइनिंग चालान के जा रही थी। खनन लदा हाईवा संख्या बीआर 10 जीबी 1348 एवं ट्रक संख्या बीआर 10 जीबी 1888 जा रहा था। उसी के दौरान ठाकुरगंगटी पुलिस की उक्त वाहन पर नजर पड़ी और उसे रुकवाया गया। जिस दौरान दोनों वाहन के चालक एवं मजदूर भाग निकला।

Also Read:-Godda News:अभिनव बनाए गए यूथ कांग्रेस के आईटी सेल प्रमुख

इधर पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में लेकर देर शाम तक पुलिस जवान तैनात कर दिया था।इस बीच महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी पहुंचे ठाकुरगंगटी थाना। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है। इसकी बेहतर जानकारी थाना प्रभारी से ले लीजिए ।इधर थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह ने बताया कि दो वाहन को जांच के लिए रोका गया है। जांच के दौरान जैसा पाया जाएगा उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी । इधर आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि अवैध खनन से संबंधित वाहन पकड़ने पर आपस में तालमेल किया जाता है।

Also Read:-Godda News:एसपी ने राजाभीठा थाना का किया औचक निरीक्षण

बात नहीं बनने पर कार्रवाई के लिए विभाग को आवेदन सौंपा जाता है। जबकि पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सभी थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि अवैध खनन की ढुलाई करने वालों के विरुद्ध किसी भी सूरत में नहीं छोड़ना है वैसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगे

Also Read:-Godda News:बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही – गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह को ले उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को चेताया

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इसकी कोई सूचना थाना प्रभारी के द्वारा हमें नहीं दी गई है ,जिसके कारण हमें पता नहीं है।इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू ने बताया कि वाहन पकड़ने की सूचना हमें पुलिस द्वारा नहीं मिली है हमें अगर इसकी सूचना मिलती है तो वाहन व वाहन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read-Godda News: बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?