Godda News: बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बसंतराय।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर बसंतराय पुलिस ने सोमवार को थाना के नजदीक वाहन चेकिंग अभियान चलाया।थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट व बिना मास्क के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों को जब्त किया गया।
Also Read:-Godda News: स्वास्थ्य मंत्री की पहल का परसा स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पड़ा असर
काफी संख्या में वाहन जब्त किए गए। बाद में कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट और मास्क पहनकर बाइक चलाएं। साथ ही बाइक पर दो ही आदमी सफर करें।
Also Read:-Godda News:ऋतुराज ने कम समय में ही छोड़ी कार्यकुशलता की अमिट छाप: डीडीसी
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण और कोराना संक्रमण की जागरूकता की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट तथा मास्क जरूर पहनें। चेंकिंग अभियान में पुलिस के कई जवान भी शामिल थे।
Also Read:-Godda News : गोड्डा का कुंदन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेमीफाइनल में