होम्योपैथिक क्लिनिक का स्वतंत्रता सेनानी ने किया उद्घाटन
गोड्डा। जिला मुख्यालय के लोकाड़ा चौक पर सुरी आयुष क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी ज्योतिषी रमनी मोहन झा विमल, राजकीय होम्योपैथिक राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल परसपानी के प्राचार्य डॉक्टर आई डी दास, गोड्डा कोर्ट के पूर्व जीपी एवं वरिष्ठ वकील गुलाब भगत ,डाक्टर उषा यादव और डॉक्टर मनोज साह के द्वारा फीता काटकर किया गया ।मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर मिथिलेश चंद्र सुरी और डॉक्टर जागृति सूरी दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि गोड्डा जिले वासियों को होमियोपैथिक चिकित्सा की सुविधा मिलने जा रही है। बताया कि कुछ ही दिनों बाद विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सा भी डाक्टर जागृति सूरी के द्वारा ऊपलबध होगा ।इस मौके पर होम्योपैथिक कॉलेज परसपानी के प्रवाचक डॉक्टर सौरभ राठौर ,डाक्टर शिवनाथ डाक्टर मुकेश ,डाक्टर अभिषेक ,सुधांशु झा ,सुभाष कुमार आदि मौजूद थे ।