Godda News :अचल एवं आरती ने किया रक्तदान
अचल एवं आरती ने किया रक्तदान
गोड्डा।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को रेडक्रॉस के सौजन्य से अचल कुमार ठाकुर एवं गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका रूपम सिंह उर्फ आरती ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सुरजीत झा एवं अखिल कुमार झा के अलावा ब्लड बैंक के लैब टेकनीशियन सह रेडक्रॉस सदस्य मिलन नाग व राजू जी के अलावा मुकेश कुमार उपस्थित थे।