गोड्डा। क्रीड़ा सप्ताह समारोह के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में इंडोर गेम के तहत शतरंज, कैरम और बैडमिंटन का खेल खेला गया। यह तीनों खेल अभी जारी है और इन तीनों खेल का फाइनल मैच कल खेला जाएगा। गणतंत्र क्रीड़ा सप्ताह समारोह के तहत इंडोर गेम 27 जनवरी 2020 से लेकर 31 जनवरी 2020 तक चलेगा। वहीं आउटडोर गेम 27 जनवरी 2020 से लेकर 29 जनवरी 2020 तक चला।

28.01.2020 दिन मंगलवार को वॉलीबॉल, खो खो, वुशु और ताइक्वांडो का आयोजन किया गया। खेलों के उद्घाटन में अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी श्री संजय पी एम कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टीमो की संख्या :
वॉलीबॉल बालक – 10 टीम
वॉलीबॉल बालिका – 6 टीम
खोखो – बालक 7 टीम
खोखो बालिका 11 टीम
वुशु- 300 सदस्य
ताइक्वांडो। 215 सदस्य

खेल के विजेता उप विजेता टीमों के नाम:
वॉलीबॉल बालक- विजेता – सन्त जोसफ कहलगांव, उपविजेता – गोड्डा

वॉलीबॉल बालिका – विजेता – आवासीय सेंटर, उपविजेता – जवाहर नवोदय विद्यालय गोड्डा

खो खो बालक – विजेता – डी ए वी ऊर्जा नगर उपविजेता – गोड्डा क्लब
खोखो बालिका – विजेता – एकलव्य स्कूल सुंदरपहाड़ी उप विजेता – सन्त जोसफ कहलगांव

कब्बडी में बालक वर्ग में
विजेता- संत जोसेफ कहलगांव
उप विजेता- युवा क्लब गोड्डा

बालिका वर्ग में
विजेता – एकलव्य स्कूल सुंदरपहाड़ी
उपविजेता- ठाकुर गंगटी।

पारितोषिक संध्या में मुख़्य अतिथि पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी श्री संजय पी एम कुजूर ने खिलाड़ियों को टी शर्ट और मोमेंटो देकर किया। इस मौके पर भूपेश कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, संतोस निराला, शक्ति कुमार, प्रियव्रत रमेश, इंतखाब आलम, सभी टीम के साथ आये खेल प्रशिक्षक भी मौजूद थे।

गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत बुधवार को इंडोर गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम एवं शतरंज का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष संजय पीएम कुजूर ने क्रमशः तीनों खेल खेलकर किया। गणतंत्र क्रीड़ा सप्ताह समारोह आईएएस प्रशिक्षु श्री ऋतुराज की देखरेख में किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, देवाशीष कुमार झा, मो.अरसी उर्फ नज़मी, मो. इंतेखाब आलम, पवन सिंह, शिवेंद्र झा एवं दयाशंकर के अलावा कुमार आनन्द, काव्य श्री एवं फ़र्ज़ेन जहूर उपस्थित थे। एसडीओ श्री कुजूर ने कहा कि गोड्डा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है समृद्ध संसाधन और उचित अवसरों की। कहा की जिला प्रशासन प्रतिभाओं को अवसर और संसाधन मुहैया कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

————————————–
*Samacharaajtak
—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?