Godda News: अवैध उत्खनन पर रोक लगाएं एवं अपराधमासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश की रोकथाम के लिए त्वरित कार्यवाही करें
अवैध उत्खनन पर रोक लगाएं एवं अपराध की रोकथाम के लिए त्वरित कार्यवाही करें
– मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश
गोड्डा।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्टी समीक्षा के क्रम में एसडीपीओ, डीएसपी,सभी पुलिस निरीक्षक,थाना एवं ओपी प्रभारी और सभी कार्यालय प्रभारी उपस्थित थे।
मौके पर माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई । एसपी श्री रमेश ने पुलिस पदाधिकारियों को अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। थानावार फरारियों, चोरी, छिनतई के मामलों एवं जालसाजों पर त्वरित करवाई करने के आदेश दिए।
पुलिस की समस्याओं के समाधान की पहल:
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा गोड्डा नगर थाना परिसर में पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
Also Read:-Godda News: प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार