Godda News : गोड्डा का कुंदन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेमीफाइनल में

गोड्डा का कुंदन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेमीफाइनल में
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।

जिला मुख्यालय के निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी केएन सिन्हा के पुत्र कुंदन भारती सोनी टीवी पर प्रसारित “कौन बनेगा करोड़पति ” के हॉट सीट पर बैठने के करीब पहुंच गए हैं। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो श्री भारती “कौन बनेगा करोड़पति” के हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठने के लिए कुंदन भारती ने तीन राउंड के दौर में सफलता हासिल कर ली है। एक तरह से वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कुंदन के बाल सखा वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बताया कि 20 मई को राउंड एक में एक प्रश्न पूछा गया था। सर्कल स्टाइल और स्टैंडर्ड स्टाइल किस खेल के दो प्रारूप हैं , का सही उतर कबड्डी देकर कुंदन भारती ने दूसरे राउंड मे प्रवेश किया । 27 मई को दूसरे राउंड मे दो प्रश्न पूछा गया। पेन कार्ड में क्या नहीं होता है एवं भारत एक खोज किसने लिखा का उत्तर कुंदन ने क्रमशः पता और जवाहरलाल नेहरू देकर तीसरे राउंड मे प्रवेश किया । 6 जून को तीसरे राउंड के लियें कुल 20 प्रश्न बॉलीवुड ,खेल कूद, सामान्य ज्ञान से पूछा गया । प्रत्येक प्रश्नों के लिये मात्र 20 सेंकण्ड दिये गये थे।श्री गाडिया ने बतलाया कि कुंदन ने 16 प्रश्नों के उत्तर देकर कौन बनेगा करोड़पति के शो के लिये क्वालीफाई कर लिया है। केवल अब व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद शो के दौरान फास्ट एंड फिंगर को पार कर के अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर कौन बनेगा करोड़पति गेम खेलेंगे ।
श्री गाडिया ने बताया कि कुंदन भारती बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के कुंदन की अभिरुचि खेलकूद में भी रही है। क्रिकेट एवं कैरम के खेल में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए कुंदन गोड्डा का नाम रोशन कर चुके हैं। बहरहाल, लोगों की कामना है कि कौन बनेगा करोड़पति के फाइनल राउंड में कुंदन पहुंचने में कामयाब हों। यदि कुंदन कौन बनेगा करोड़पति के फाइनल राउंड में प्रवेश कर लेते हैं तो गोड्डा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा। कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंचने वाले कुंदन पहले गोड्डा वासी होंगे।
वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया, सामाजिक कार्यकर्ता गप्पू सिन्हा आदि ने कुंदन के सफलता की कामना करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी है। कुंदन ने अपने मित्रों को बताया कि करोड़पति बनने के बाद कुछ राशि जरूरतमंदो के लिए खर्च करेंगे। फिलवक्त कुंदन उत्कर्ष फाइनेंस बैंक दिल्ली की तिलकनगर शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?