Deoghar News: करौं प्रखंड संक्रमित मरीज को किया गया आइसोलेट 

– करौं प्रखंड संक्रमित मरीज को किया गया आइसोलेट 
-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से मरीज में अब तक कोरोना के कोई लक्षण नही :- उपायुक्त

DEOGHAR/
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि कलकत्ता में इलाजरत करौं प्रखंड के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात उक्त महिला को बेहतर ईलाज के लिए माँ ललिता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है एवं सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीज का ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है।

Also Read:-Deoghar News: बाहर से आने वाले देवघर जिला के श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताः उपायुक्त

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उक्त मरीज में अभी तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण नही दिख रहे हैं एवं वर्तमान में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। फिर भी उसके कोरोना पॉजिटिव होने के रिपोर्ट के आधार पर मरीज को आईसोलट कर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। साथ हीं प्रयास किया जा रहा है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाए।
इसके अलावे एहतियात के तौर पर संबंधित मरीज का ईलाज करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को निदेशित किया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके द्वारा मरीज के इलाज के दरम्यान सभी सुरक्षात्मक एहतियात बरते जाए।

Also Read-Deoghar News: एम्स के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त  नैंसी सहाय ने जिलावासियों से आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में हीं सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अफवाहों पर विराम लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके।

Also Read-GODDA NEWS: लोक कल्याण सेवा केंद्र द्वारा क्लाउड परियोजना के तहत 851 परिवारों को राशन और सब्जी उत्पादन हेतु बीज वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?