GODDA NEWS: लोक कल्याण सेवा केंद्र द्वारा क्लाउड परियोजना के तहत 851 परिवारों को राशन और सब्जी उत्पादन हेतु बीज वितरण किया गया

_लोक कल्याण सेवा केंद्र द्वारा क्लाउड परियोजना के तहत 851 परिवारों को राशन और सब्जी उत्पादन हेतु बीज वितरण किया गया

आईजीएसएसएसके सहयोग से महिला किसानों को सब्जी उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें पलायन से रोकने के लिए खेती- किसानी के लिए प्रेरित किया गया

रिपोर्ट:_ मनोज ठाकुर

GODDA/PORAYYAHAT

गोड्डा। 8जून से 11 जून तक पोड़ैयाहाट
प्रखंड के चतरा पंचायत के सभी गांवों में लोक कल्याण सेवा केंद्र द्वारा क्लाउड परियोजना के तहत 851 परिवारों को राशन और सब्जी उत्पादन हेतु इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे परिवारों को करेला,कद्दू, झींगा,नेनुआ,मकई,खीर,मिर्ची इत्यादि का बीज वितरण किया गया।

Also Read-दो आरोपी गिरफ्तार, 7 अब भी फरार गोड्डा।

वितरण कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत समिति सदस्य अर्जुन रॉय द्वारा की गई ग्राम दुलीडीह,अम्दुमा, सुगनिबद,पिप्रापहृदिह,कैराकुरा, कमरबंध आदि दर्जनों गांवों में संस्था द्वारा (IGSSS) आईजीएसएसएस के सहयोग से महिला किसानों को सब्जी उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें पलायन से रोकने के लिए खेती- किसानी के लिए प्रेरित किया गया।वितरण के दौरान सामाजिक दूरी, हाथ सफाई, साबुन और मास्क का उपयोग,एवं आवशयक सावधानी बरतने की जानकारी भी ग्रमीणो को दी गयी।

Also Read-Godda News:पोड़ैयाहाट पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता प्रशांत मंडल ने  ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड समन्यवक देवनानद किस्कू, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ,महिला सहकारिता समिति से सुनैना देवी,आशा देवी ,शोभा देवी,पूनम देवी, कार्यकर्ता उपेंद्र राय ,अमन रॉय ने परचा बांट कर सहयोग किया। सस्था के निदेशक संजीव कुमार ने ग्रमीणो से मास्क का उपयोग करने की अपील की।

Also Read-Godda News: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के अध्यक्षता में विकास योजना की गई समीक्षात्मक बैठक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?