Godda News: अभाविप ने स्कूल फीस के सवाल पर सौंपा ज्ञापन
अभाविप ने स्कूल फीस के सवाल पर सौंपा ज्ञापन
गोड्डा।
अखिल भारतीय परिषद गोड्डा द्वारा जिला संयोजक सौरभ कुमार झा, विभाग सह संयोजक गौतम कुमार महतो एवं गोड्डा नगर इकाई के नगर मंत्री अभिषेक आनंद के अगुआई में निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस मांगे जाने के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
Also Read-Godda News :गोड्डा एवं पथरगामा के कार्यक्रम का सांसद एवं विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया उद्घाटन
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए निजी स्कुलो के द्वारा बंदी के दौरान भी अप्रैल और मई माह के स्कूल फीस की मांग अभिवावकों से किया जा रहा है जो कि ऐसी अशोभनीय है। अधिकांशतः मध्यम वर्गीय परिवार के लोग, जिनका इस महामारी के दौरान आय शून्य हो गया ,उनके लिए ये फीस भरना सम्भव नही हो पाएगा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उपयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया गया ।
पूर्व में भी मेल के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था। परिषद का कहना है कि अपना देश वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है जिसमे सभी लोग अपना निजी कर्तव्य का निर्वहन भी कर रहे हैं और एक दूसरे का सहयोग भी कर रहे हैं ऐसी स्थिति में जिले के प्राइवेट स्कुलो के द्वारा इस लॉकडाउन के अवधि में भी फीस लेना सही नहीं है । अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह आग्रह करती है कि सभी प्राइवेट स्कूल, हॉस्टल व लॉज मालिक अपना फीस माफ करे और समाज हित मे अपना योगदान दें।
Also Read-Godda News :सभी निजी स्कूलों एवं बसों का फीस हो माफ़ – दीपिका