बिजली संकट के कारण गहराता जा रहा जन असंतोष

बिजली संकट के कारण गहराता जा रहा जन असंतोष


– भाजपा ने बिजली की बदतर आपूर्ति के खिलाफ विभागीय कार्यपालक अभियंताओं को सौंपा ज्ञापन

गोड्डा।

गर्मी की तल्खी बढ़ने के साथ ही जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके कारण लोगों में असंतोष गहराता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपकर विद्युत आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है।

ALSO READ:-अवैध बालू परिवहन मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

पावर सब ग्रिड का निर्माण एवं चालू हो जाने, डबल सर्किट का कार्य पूरा हो जाने पर लोगों को उम्मीद थी कि इस बार गर्मी में बिजली की परेशानी नहीं होगी। लेकिन गर्मी बढ़ते जाने के साथ ही बिजली आपूर्ति की स्थिति चरमराने लगी है। एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली के कारण लोगों में असंतोष कुलबुलाने लगा है। लोगों में विभाग के क्रियाकलापों को लेकर रोष गहराता जा रहा है।

ALSO READ:-सनातन में पोखर खुदाई में अनियमितता का आरोप

गहराते जन असंतोष को भांप कर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश झा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विभागीय कार्यपालक अभियंता से भेंट कर विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार की मांग की।
कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद मानव संसाधन की कमियों का रोना रोते हुए व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।

ALSO READ:-दो आरोपी गिरफ्तार, 7 अब भी फरार गोड्डा।

कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर पावर कट न हो, फॉल्ट बनाने में समय अधिक न लगे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।साथ ही बताया कि शहरी क्षेत्र में सहायक अभियंता के पदस्थापित नहीं रहने के कारण भी परेशानी हो रही है। उन्होंने भाजपा प्रतिनिधि मंडल को निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश झा, वरिष्ठ नेता डॉ श्यामा कांत झा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, पवन कुमार झा, पिछड़ी जाति मोर्चा के महामंत्री राजेश भगत, अमन गुप्ता, रक्षित कश्यप एवं आईटी सेल प्रमुख शिवेश वर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?