Deoghar News:-मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने में हम सभी की समझदारीः-उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ टाॅवर चैक, आजाद चैक एवं पराठागली व इसके आस-पास का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों एवं व्यवसायों को थाना लाकर उनके विरूद्ध आईपीसी की धारा-ैम्ब् 188 के तहत शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।

ALSO READ:-Godda News :सभी निजी स्कूलों एवं बसों का फीस हो माफ़ – दीपिका

इसके अलावा बेवजह बाइक लेकर घूमने वाले, बिना हेलमेट व मास्क लगाए बाइक चलाने वाले हो या फिर एक बाइक पर दो लोग सवार ऐसे दो पहिया वाहनों के चालकों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

ALSO READ:-Godda News : महागामा रेफरल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन

इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर द्वारा विभिन्न चैक-चैराहों के साथ-साथ भीआईपी चैक, टॉवर चैक, आजाद चैक, लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, बजरंगी चैक, फब्बारा चैक, बाजला चैक आदि का निरीक्षण कर लोगों को मास्क का उपयोग करने व बिना वजह सड़को पर न घूमने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करें। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा।

ALSO READ:-Godda News: सखी मंडल की दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।

ALSO READ:-Godda News: पत्रकार की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने के साथ बाजार में घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि घर से सामान लेने हेतु एक से ज्यादा लोग न निकले। सुबह हो या शाम बिना वजह जगह-जगह भीड़ जमा करना के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?