Godda News :सभी निजी स्कूलों एवं बसों का फीस हो माफ़ – दीपिका
सभी निजी स्कूलों एवं बसों का फीस हो माफ़ – दीपिका
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायका दीपिका पाण्डे सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन को पत्र प्रेषित कर महागामा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश के निजी स्कूलों का फ़ीस माफ़ करने का मांग की है।उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी से पूरे प्रदेश के सामने विकट परिस्थिति में है। जहां पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है, काम धंधे बंद हैं।कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश सहित झारखण्ड प्रदेश में सरकार के द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है।इस लॉक डाउन के कारण सभी उद्योग, व्यवसाय आदि बन्द हैं, जिसके चलते इससे जुड़े हुए लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।ऐसे आपातकाल की स्थिति में मध्यम एवं गरीब के अभिभावक अपने बच्चों का ट्यूशन फीस एवं बस फ़ीस देने में असमर्थ हैं।उन्होंने यह भी कहा है कि शहर हो या ग्रामीण इलाके , अधिकांश अभिभावकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रही है।इस स्थिति में स्कूलों के द्वारा फ़ीस लेना सही नहीं है। ऐसे में हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि इस आपदा की घड़ी में महागामा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को तीन माह(अप्रेल, मई, जून)की अवधि का ट्यूशन एवं बस फ़ीस माफ़ करने का निर्देश जारी किया जाय।
Also see video News,👇👇👇👇