Godda News: जनहित में बंद पड़ी योजनाओं को कराया जाए चालू

जनहित में बंद पड़ी योजनाओं को कराया जाए चालू
– भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा

जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
बंद पड़ी जनहित की योजनाओं को चालू कराने की मांग को लेकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र निराला ने महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के माध्यम से राज्यपाल के नाम पत्र प्रेषित किया है।पत्र में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत सड़क, पेयजल समेत अन्य जनहित की योजनाओं को वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया है। जिसके कारण विकास कार्य बाधित है। स्वीकृत योजना में कुछ योजनाएं आधी अधूरी है और कुछ योजनाओं का काम शुरू होना है।

Also Read:-अनलॉक 1.0 के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करें :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा

आधी अधूरी सड़क योजनाओं का काम लंबित पड़े रहने से लोगों को कई परेशानियां हो रही है। आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है‌। इसी प्रकार सिंचाई योजनाओं का कार्य शुरू नहीं होने से किसानों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा।लॉक डाउन में प्रवासी श्रमिकों को जीविकोपार्जन के लिए रोजगार की आवश्यकता है। ऐसे में अगर बंद पड़ी योजनाओं को चालू कर दिया जाए तो प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सकता है।

Also Read-Godda News:प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था : उपायुक्त

लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के समक्ष कई समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण की समस्या काफी गंभीर है। इसलिए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो, यह बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे वक्त में बंद पड़ी योजनाओं को चालू किया जाना अति आवश्यक है, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके। मौके पर सूरज जायसवाल, दिनेश सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?