Godda News: अभावग्रस्त महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाएगा सेवा भारती

अभावग्रस्त महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाएगा सेवा भारती
मुकेश कुमार एवं जावेद अख्तर की रिपोर्ट

महागामा।
ऊर्जानगर स्थित सेवा भारती की जिला सचिव अनुराधा कुमारी के आवास पर संगठन की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ने की । प्रारंभ में विगत बैठक की कार्यवाही जिला सचिव सच्चिदानंद सिंह ने पढ़कर सुनाया।

Also Read:-अनलॉक 1.0 के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करें :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा
साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अंतर्गत संपन्न सेवा एवं राहत कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि सेवा भारती के माध्यम से गोड्डा जिला के महागामा ,पथरगामा, बोआरीजोर प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, मास्क ,साबुन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए जन-जागरण के कार्य किए गए।वहीं जिला कार्यकारिणी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

Also Read:-भागलपुर के बदले दरभंगा में उतार कर बस चालक ने गोड्डा के प्रवासी श्रमिकों से किया छल

बैठक में शीघ्र ही अभावग्रस्त महिलाओं के बीच एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में जिला अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ने सेवा भारती का बचत खाता स्थानीय बैंक में खोलने का प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवा भारती का बचत बैंक खाता शीघ्र राष्ट्रीय कृत बैंक में खोल लिया जाएगा। बैंक में बचत खाता खोलने संबंधित सभी दस्तावेजों की व्यवस्था के लिए जिला सचिव को जिम्मेवारी दी गई। सेवा भारती के कार्य विस्तार संबंधित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव आए। संघ के विभाग सेवा प्रमुख निरंजन कुमार ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव सदस्यों को दिए। मौके पर कोषाध्यक्ष जयकांत भगत, गोपालदास,कुंदन कुमार रक्षित सहित सेवा भारती के विशेष आमंत्रित सदस्य रमाशंकर जायसवाल, शिवराम कृष्ण व कई सदस्य उपस्थित थे।

Also Read:-’’पानी रोको-पौधा रोपो” अभियान की शुरूआत गोड्डा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?