Godda News:प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था : उपायुक्त

प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था : उपायुक्त
– मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से जोड़ने की हो रही शुरुआत
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जिले में पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। रोजगार के लिए मजदूरों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्रीमती पासी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के सभी का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसके फलस्वरुप आज हम सभी सुरक्षित हैं। जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति नहीं है । पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता गांव में एक संक्रमण पाया गया था, जो इलाज के दौरान क्वॉरेंटाइन किए गए थे एवं वे अभी बिल्कुल ही ठीक है।

Also Read:aGodda News:पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की बैठक में दिया निर्देश

उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों को बाहर से लाने के लिए 90 बस एवं 37 चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण किया गया। प्रवासी मजदूरों के लिए स्थानीय गोड्डा कॉलेज, गोड्डा एवं एग्रीकल्चर कॉलेज, गोड्डा में सभी इंतजाम किए गए थे ।जिला प्रशासन की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रेड जोन एवं ग्रीन जोन से आए मजदूरों एवं छात्रों को अलग अलग वाहन से उन्हें आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं उनके घर तक पहुंचाया गया ।यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । रिसेप्शन सेंटर के प्रभार के रूप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई तथा उन्हें सहयोग करने हेतु विवेक सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू , सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अनिल टुडू , प्रशिक्षु पदाधिकारी विजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Also Read:अनलॉक 1.0 के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करें :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा

कार्मिक कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराए गए होमगार्ड के साथ प्रवासी मजदूरों को लाने हेतु विभिन्न स्थानों पर वाहन भेजे गए, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा दिन रात पुरजोर मेहनत की गई ।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने बताया कि जिले में कुल 37278 प्रवासी मजदूर अभी तक आए हैं, जो मुख्यतः निर्माण कार्य से जुड़े हुए थे । जिनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा एवं जिले में चलाए जा रहे अन्य योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान किए जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध शराब में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा 1024 प्रवासी मजदूरों और छात्रों को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,उड़ीसा, बिहार से भी बसों के माध्यम से उन्हें लाया गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन होने के फलस्वरूप राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशन यथा रांची (हटिया) धनबाद, सरिया( गिरिडीह), जमशेदपुर ,डाल्टनगंज ,गढ़वा बरकाकाना ,हजारीबाग ,कोडरमा, बोकारो ,जसीडीह से श्रमिकों को लाया गया। स्थानीय विधायक,सांसद एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए यथासंभव प्रवासी मजदूरों को वाहन भेजकर भी वापस लाया गया।

Also Read:गोड्डा का कोरोना संबंधी मेडिकल बुलेटिन – सैंपल कलेक्शन 986 का

वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा अनवरत 24 घंटे लगातार सराहनीय एवं जिम्मेदारीपूर्वक भूमिका निभाई गई।
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी एवं जिलेवासियों के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण से लड़ने में हम लोगों को जीत हासिल हुई है और आगे भी जीत की प्रक्रिया जारी रहेगी। हमें अपने घरों में सुरक्षित रहने के संदेश हरेक जिलेवासियों को पहुंचाना है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके।उन्होंने मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संदेश जिलेवासियों को दिया। साथ ही साथ जिले वासियों से अपील की गई कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?