Godda News: आर्सेनिक एल्बम 30 का किया गया वितरण

आर्सेनिक एल्बम 30 का किया गया वितरण
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर बाजार में उमर अब्दुल्लाह  क्लीनिक में रविवार को शिविर लगाकर होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया।  वैश्विक महामारी कोराना से बचाव व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 का लोगों के बीच मुफ्त वितरण किया गया। ज्ञात हो कि आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित इस दवा का वितरण गरीबों, जरूरतमंदों एवं छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों के बीच प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। मौके पर डॉ. शाहबाज ने बताया कि बड़े पैमाने पर अपने प्रखंड में प्रवासी मजदूर देश के अन्य हिस्सों से आए हैं , जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसी उद्देश्य से मुफ्त दवाई का वितरण किया जा रहा है। आर्सेनिक एलबम 30 दवा की चार-छह गोली खाली पेट मुंह की सफाई कर सुबह-शाम तीन से पांच दिन तक ली जा सकती है। पांच वर्ष से नीचे के बच्चों को दो-तीन गोली साफ जल में घोलकर देनी चाहिए। इसके साथ ही मास्क, जरूर लगाएं।  हाथ व शरीर की सफाई, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि करोना संक्रमण का कोई इलाज नहीं है। बचाव ही इसका इलाज है । अपना इम्यून पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा पीएं। आयुष मंत्रालय ने भी आर्सेनिक एल्बम को करोना से बचाव के लिए  प्रयुक्त किया है। इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने बतलाया जागरूकता ही कोरोना से बचाव है । वहीं मौके पर एसआई गिरधर गोपाल ने कहा कि गत 26 मई को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत आदेश के तहत इस होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है लोग ज्यादा से ज्यादा हर रविवार शिविर में आकर मुफ्त दवाई ले सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?